राज्य के सरकारी अस्पतालों में जल्द होगी बंपर बहाली, मेडिकल स्टाफ की भर्ती करेगा स्वास्थ्य विभाग

पटना। बिहार में जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर बहाली होने जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अंदर लगभग डेढ़ लाख पदों पर बहाली होनी है। इस बात का ऐलान बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव ने किया है। तेजस्वी ने कहा है कि राज्य के अंदर स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जायेगी। इस दिशा में हमारी सरकार हर प्रयास कर रही है। यह बहाली में डॉक्टर, नर्स व पारा मेडिकल स्टॉफ के पदों पर होगी। बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य विभाग के मंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार को आरा सदर अस्पताल परिसर में उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि- जल्द ही राज्य में सभी जिलों के अंदर मॉडल अस्पताल बनाएं जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि- राज्य के अंदर स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख बेरोजगारों को नौकरी दी जायेगी। इस दिशा में हमारी सरकार हर प्रयास कर रही है। यह बहाली में डॉक्टर, नर्स व पारा मेडिकल स्टॉफ के पदों पर होगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, बिहार में अभी 22 जिलों में मॉडल अस्पताल बनाये जा रहे हैँ। सहरसा और भोजपुर में बनकर तैयार हो गया है। बाकी जिले में चरणवार तरीके से काम पूरा होगा। हर जिले में ऐसे अस्पताल बनाए जा रहे हैं ताकि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में स्वास्थ्य विभाग में सुधार हुआ है पर अभी और सुधार की जरूरत है।

About Post Author

You may have missed