इमारत शरिया में दस करोड़ का बजद हुआ पेश, समाज में नफरत को खत्म कर इल्म की रोशनी फैलाएं : इमारत शरिया

फुलवारीशरीफ। ईमारत ए शरिया बिहार, झारखंड, उड़ीसा व बंगाल ने वर्ष 2023 का अपना बजट पेश कर दिया। वर्ष 2023 में इमातर ए शरिया 5 सीबीएससी स्कूल एवं जमशेदपुर में एक अस्पताल खोलने के साथ ही दस करोड़ रूपया समाजिक, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य पर खर्च करेगा। वही इसके साथ ही इमारत ए शरिया समाज में फैले नफरत को खत्म करने और लोगों को शिक्षित करने की मुहित चलायेगा। मदरसा की बुनियादी ढांचा में बदलवा कर हर एक मदरसे में दीन शिक्षा के साथ साथ समान्य शिक्षा को भी चलाने का प्रयास एवं जागरूकता अभियान चलाने का कार्य करेगा। इमारत सरिया ने समाज में फैली नफरत को खत्म करने और इल्म की रोशनी को फैलाने में सहयोग की अपील भी की है। वही इमारत ए शरिया बिहार, झारखंड, उड़ीसा व बंगाल की बजट बैठक पहली बार झारखंड में संपन हुई। वही वर्ष 2023 का बजट संस्थान के कोषाध्यक्ष मौलाना इम्तयाज अहमद ने पेश किया। बजट बैठक के पहले अमीर ए शरीयत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी का संबोधन हुआ। अपने संबोधन में उन्होंने देश में फैलती नफरत को खत्म करने पर विशषे बल देते हुए कहा कि इमारत ए शरिया देश भर में सभी धर्म जाति मजहब के लोगों के हीत का कार्य करती है और आगे भी करती रहेगी।

हम मानवता को आधार बना कर लोगों की मदद करते हैं और आगे हमारा प्रयास देश में फैली नफरत को सामाजिक स्तर से खत्म कर देश की अखंडता एकता को बनाये रखने उद्देश्य रहेगा। इस के लिए इमारत ए शरिया युवाओं को सामाजिक प्रेम का पाठ पढ़ा उनके बताने का काम करेगी कि हम धर्म जाति के आधार पर एक दूसरे के दुश्मन ना बन कर भाईचारगी के साथ स्वयं आगे बढ़े और देश को आगे ले जाने का कार्य करें और अगर को धर्म जाति के नाम पर दंगा फसाद करता है तो उसका समाजिक बहिष्कार करें। वही इसके साथ ही शिक्षा ग्रहण करने के लिए विशेष मुहिम चला कर लोगों को कहा जायेगा कि वह अपने बच्चों को शिक्षित करें। वही इस बजट बैठक में यह तय हुआ कि आने वाले वर्ष में जमशेदपुर में एक भव्य अस्पताल का निमार्ण किया जायेगा। जहां कम खर्च पर लोगों का इलाज किया जायेगा। इसके साथ ही पांच नये सीबीएससी स्कूल खोला जायेगा, वृद्धा पेश के रूप में 600 रूपया प्रति माह विधवा और वृद्धों के बीच 75 लाख रूपया बांटा जायेगा, इस्लामिक अदालतों पर 50 लाख रूपया खर्च करना है, निमार्ण में 53 लाख रूपया जिसमें फुलवारीशरीफ में इमारत के द्वारा संचालित अस्पताल का आधुनिकरण होगा, गरीब लड़कियों की शादी एवं गरीब के इलाज पर 15 लाख रूपया खर्च का लक्ष्य तय किया गया है। वही बजट बैठक में नायब अमीर ए शरियात मौलाना शमसाद रहमानी कासमी, नाजिम शिब्ली कासमी, मुफ्ति सुहैल अहमद, मौलाना सनाउलहोदा कासमी सहित बिहार, झारखंड, उड़ीसा और बंगाल के उल्लेमा दीन शामिल हुए।

About Post Author

You may have missed