सासाराम में शादी से लौट रहे दो भाइयों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौके पर गई जान

सासाराम। बिहार के सासाराम जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह टेकारी गांव के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है, जबकि हादसे के बाद भाग रहे ट्रक में आग लग गई, जिससे ट्रक धूं-धूं कर जल गया। सासाराम से वाराणसी की तरफ जा रही एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक आपस में फुफेरा-ममेरा भाई थे। मृतकों की पहचान कैमूर जिले के सोनहन थाने क्षेत्र के अल्लीपुर निवासी स्व. सुदर्शन दुबे के बेटे सोनू तिवारी उम्र 26 वर्ष और परशुरामपुर निवासी रामानंद तिवारी के बेटे लोकेश दूबे उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों भाई एक बाइक से शादी समारोह से कैमूर लौट रहे थे।

जानकारी के अनुसार, घटना के बाद ट्रक में बाइक फंस गई, लेकिन ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा। इस दौरान बाइक को घसीटते हुए काफी दूर ले गया। सरैया गांव के पास पहले बाइक में आग लगी फिर, ट्रक में आग भी लग गई, जिससे ट्रक धूं-धूं कर जल गया। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया घटना के बाद सासाराम से वाराणसी जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग जाम हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गई है। वहीं घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई है। चेनारी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया हैं।

About Post Author

You may have missed