November 30, 2023

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांडः भागलपुर जेल भेजा गया आरोपी ब्रजेश ठाकुर

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के आरोपी ब्रजेश ठाकुर की जेल शिफ्टिंग हुई है। उसे भागलपुर जेल भेज दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रजेश ठाकुर को मुजफ्फरपुर से दूसरी जगह भेजा गया है क्योंकि मामले में गिरफ्तार किये गये करीब 15 लोगों में से किसी दूसरे को दूसरी जगह भेजने के निर्देश नहीं मिले हैं.
राज्य के कारागार विभाग के सूत्रों ने कहा कि मामले की जांच कर रही सीबीआई के अनुरोध के बाद ठाकुर को दूसरी जेल में भेजा गया. सीबीआइ मुजफ्फरपुर की जेल में ब्रजेश ठाकुर को रखे जाने को लेकर चिंतित थी जहां कैदियों की संख्या क्षमता से ज्यादा है और ठाकुर शहर में एक प्रभावशाली हस्ती माना जाता है. इस कांड का खुलासा इस साल की शुरुआत में हुआ जब मुंबई के ‘टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेजश् ने बिहार के आश्रय गृहों की अपनी सोशल ऑडिट रिपोर्ट में कहा कि मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़कियों के इस बालिका गृह में यौन शोषण की शिकायतें की गयी हैं.

About Post Author

You may have missed