December 9, 2025

68वीं बीपीएससी मुख्य परीक्षा का आवेदन शुरू, पीटी परीक्षा में सफल अभ्यर्थी वेबसाइट पर भरें फॉर्म

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने 68वीं मेंस एग्जाम के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख को जारी कर दिया है। इस परीक्षा की पीटी में पास हो चुके स्टूडेंट्स 6 अप्रैल से लेकर 20 अप्रैल तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 22 अप्रैल तक फार्म का सुधार किया जा सकता है। इसके लिए बीपीएससी ने सभी जानकारी अपने ऑनलाइन पोर्टल पर शेयर की है। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने के बाद फॉर्म उपलब्ध होगा जो ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि के बाद 22 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगा। आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि उपर्युक्त विज्ञापन के संबंध में विस्तृत सूचना ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए निर्देश आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। कुछ समय पहले 68वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा का परिणाम 27 मार्च को जारी किया गया था।
68वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में 3590 अभ्यर्थी हुए
प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3590 उम्मीदवार सफल हुए। इस परीक्षा में कुल 2,58,036 उम्मीदवारों की मार्कशीट का मूल्यांकन किया गया था। जिसके आधार पर मेधा सूची बनाकर रिजल्ट जारी किया गया। ज्ञात हो कि 68 वीं बीपीएससी के पीटी परीक्षा का आयोजन बीते 12 फरवरी को राज्य के 38 जिलों में बनाए गए 806 परीक्षा केंद्रों पर लिया गया था। बीपीएससी के एग्जाम कैलेंडर के अनुसार मुख्य परीक्षा का आयोजन 12 मई से 18 मई 2023 तक होगा। जबकि मुख्य परीक्षा के परिणाम 26 जुलाई को जारी किए जाएंगे। 11 अगस्त को इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा और 9 अक्टूबर को फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

You may have missed