अप्रैल से जून के बीच प्रॉपर्टी टैक्स भरने पर पांच फ़ीसदी की मिलेगी छूट, पटना नगर निगम के पोर्टल से करना होगा भुगतान

पटना। पटना नगर निगम ने बड़ा ऐलान किया। निगम द्वारा अप्रैल से जून तक संपत्ति कर का भुगतान करने पर 5 प्रतिशत का छूट मिलेगा। निगम द्वारा शहरवासियों के लिए घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल के जरिए भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं, पटना नगर निगम के इस फैसले का राजधानी पटना के आम लोग स्वागत कर रहे हैं। आम लोगों का कहना है कि इस तरह की पहल करके नगर निगम ने आम लोगों की जेबों पर पड़ने वाले अतिरिक्त बोझ को कम किया है। अप्रैल से जून माह के बीच संपत्ति कर देने पर आमजनों को यह लाभ प्राप्त होगा। पटनावासियों को संपत्ति शुल्क का भुगतान करने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है। वह घर बैठे पटना नगर निगम की वेबसाइट से इसका भुगतान कर सकते है। https://www.pmc.bihar.gov.in/Home.aspx पर जाकर आमजन सीधे सीधे अपने संपत्ति कर का भुगतान कर सकते है। इसके बाद अब लंबी-लंबी लाइन लगाकर आम लोगों को संपत्ति कर का भुगतान नही करना पड़ेगा। नगर निगम के द्वारा अब घर बैठे हैं संपत्ति कर का भुगतान करने की व्यवस्था की गई है, वह काबिले तारीफ है।

About Post Author

You may have missed