पटना में 2 दिसंबर से शुरू होगा पुस्तक मेला, गांधी मैदान में होगा भव्य आयोजन

पटना। ऐतिहासिक गांधी मैदान में लगभग दो साल बाद पुस्तक मेला का आयोजन होने जा रहा है। इसको लेकर सीआरडी पटना पुस्तक मेला आयोजन समिति के प्रवक्ता मुग्धा माटे ने कहा कि 26वां सीआरडी पटना पुस्तक मेला का आयोजन गांधी मैदान में आगामी 2 दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच किया जाएगा। इस मेले में देशभर के बड़े-बड़े प्रकाशन समूह भाग लेंगे। सीआरडी पटना पुस्तक मेला आयोजन समिति के प्रवक्ता ने आगे कहा इस मेले में पुस्तक प्रेमियों को विशेष पुस्तकों कर खास छूट भी मिलेगी। कोरोना काल के चलते इस मेला का बीते दो साल से आयोजन नहीं किया गया था। उन्होंने पुस्तक प्रेमियों से इस आयोजन को सफल बनाने और भरपूर लाभ लेने की अपील की है।
सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक लगेगा मेला
पुस्तक प्रेमियों के लिए सुबह से लेकर देर रात तक पुस्तकें सजी रहेंगी। मेले में हर दिन पुस्तक प्रेमी शैक्षिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाएंगे। इस पुस्तक मेले के आयोजन को लेकर किताब प्रेमियों में अभी से ही उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

About Post Author

You may have missed