बेगूसराय में दो दिनों से लापता चौकीदार का शव मिलने से हडकंप, जांच में जुटी पुलिस

बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय में पिछले दो दिनों से लापता चौकीदार का शव गांव के बाहर चौर से बरामद किया गया है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है‌। बदमाशों ने चौकीदार की बेरहमी से हत्या कर शव को पानी भरे धान के खेत में फेंक दिया है। परिजनों को आशंका है कि बदमाशों ने हत्या के बाद चेहरे पर तेजाब भी डाला है। दरअसल, मंसूरचक थाना में कार्यरत सोहिलवाड़ा गांव निवासी चौकीदार 59 वर्षीय घूरन महतो 9 नवंबर की रात से लापता था। काफी खोजबीन के बाद कल घूरन महतो का सोहिल वाड़ा चौर में धान के खेत से चौकीदार का कपड़ा मिला था जिसके बाद से ही घर वालों ने हत्या की आशंका जताई थी। आज सुबह सोहिल वाड़ा बहियार से धान के खेत में चौकीदार का शव मिला है। बताया जाता है कि बदमाशों ने चौकीदार की बेरहमी से हत्या करने के बाद पानी भरे धान के खेत में शव को फेंक दिया है।

वही घटना की सूचना पर मंसूरचक थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है। बताया जाता है कि 9 नवंबर को सिमरिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम से 8 बजे रात में चौकीदार घुरन महतो लौट कर घर आया था और खाना खाने के बाद वह घर से कुछ देर में आने के बात कह निकला था जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा अब उसका शव बरामद किया गया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि चौकीदार घुरन महतो की हत्या किसने और क्यों की है यह पुलिसिया जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। परिजनों ने किसी से कोई विवाद या दुश्मनी की बात से इंकार किया है। फ़िलहाल शव को अभी पुलिस नहीं उठाया है और एफएसएल टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है।

 

About Post Author

You may have missed