छात्राओं से भारी बोलरो बीच सड़क पर पलटी : साइकल सावर को बचाने के दौरान हादसा, बाल-बाल बची लड़कियां

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी जिलें में यात्री से भरा बोलरो के दुर्घटना होने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। वही इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कुछ लोग बोलेरो पर चढ़ कर उसके अंदर फसें लोगो को निकाल रहे हैं। वही यह वायरल वीडियो रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर चौक के पास की हैं। वही इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक बोलेरो में सवार हो कर बीए के परीक्षा दे कर घर लौट रही छात्राओं से भरा बोलेरों अनियंत्रित हो कर बीच सड़क पर पलट गया। वही दुर्घटना देख आस पास के लोग दौड़ कर आए और एक साइड का गेट तोड़ कर उसे बाहर निकाला। हालाकि बोलेरो में सावर किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। जिसके बाद सभी लड़कियां वहां से अपने घर चले गए।
मोतिहारी से परीक्षा दे कर लौट रहे थे सभी
बताया जा रहा है की रामगढ़वा के रहने वाली छात्राएं बीए का परीक्षा देने मोतिहारी से अपने घर लौट रहे थी। इसी बीच रामगढ़वा थाना के रघुनाथपुर चौक के पास एक साइकल सावर को बचाने के दौरान बोलेरो बीच सड़क पर पलट गई। गनीमत यह रही कि उस दौरान उधर से कोई गाड़ी नहीं आ रही थी। तब तक आसपास के लोग उक्त स्थल पहुंच कर सभी को गाड़ी से बाहर निकाला लिया। वहां किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई थी। इस वजह से सभी प्राथमिक उपचार करा अपने घर चले गए। वही इस मौके पर रामगढवा थानाध्यक्ष ने बताया की घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम को भेजा गया पर वहा कोई नहीं था। न ही किसी को कोई सूचना दिया है। इस वजह से कौन थे यह पता नहीं चल सका हैं।

About Post Author

You may have missed