मधुबनी में बाढ़ के पानी में मिला युवक का शव, चेहरे पर कई निशान, हत्या कर शव फेंकने की आशंका

मधुबनी । जिले के पतौना के ओपी क्षेत्र की जगवन पूर्वी पंचायत के कटैया गांव में सोमवार की देर शाम युवक का शव बाढ़ के पानी में मिला। शव के चेहरे पर कई जगह चोट के भी निशान मिले हैं।

मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई। उनका कहना है कि हत्या के बाद शव को फेंक दिया गया है। सोमवार को नाव के डंडे से शव टकराया। इसके बाद नाव चलाने वाले के साथ मिलकर कई लोगों ने शव को ऊपर निकाला।

युवक की पहचान कटैया गांव के राम उदगार सहनी (35) के रूप में हुई। युवक रविवार को ही घर से निकला था पर लौटा नहीं। इसके बाद परिजनों ने तलाश की, लेकिन नहीं मिला तो सोमवार को भी परिजनों ने तलाश की पर पता नहीं चल सका।

वहीं, सोमवार की देर शाम शव को पानी से मिला। इसकी सूचना मिलते ही पतौना थाना अध्यक्ष विजय पासवान ने दल बल के साथ पहुंचकर शव को बरामद किया और आगे की कार्रवाई कर रही है।

साथ ही युवक के परिजनों को भी सूचित किया गया। लोग कई तरह की आशंका भी जता रहे हैं। मृतक के चेहरे पर चोट का भी निशान देखा जा रहा है।

About Post Author

You may have missed