PATNA : बीजेपी कार्यालय में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर 500 जरूरतमंदों के बीच बाटा गया कम्बल, BJP के कई नेता रहे मौजूद

पटना। राजधानी में भीषण ठंड को देखते हुए बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कंबल वितरण पखवारा का आयोजन हुआ। बता दे की मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में 500 जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। पूर्व सांसद आर.के.सिन्हा एवं बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजधानी में भीषण ठंड को देखते हुए शनिवार को बीजेपी के संस्थापक सदस्य सह पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा एवं बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा के सौजन्य से मकर संक्रांति के अवसर पर बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में 500 जरुरतमंदों के बीच कम्बल वितरण किया गया। वही इस अवसर पर बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्र, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवनारायण महतो, राधा मोहन शर्मा, मुख्यालय प्रभारी सुरेश रुंगटा, पटना महानगर के अध्यक्ष अभिषेक कुमार, वार्ड पार्षद श्वेता रानी एवं सांसद प्रतिनिधि अभिषेक सिंह ने उपस्थित लोगों के बीच कंबल वितरित किया। वही पूर्व सांसद के जनसंपर्क पदाधिकारी सतीश राजू ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए आर के सिन्हा एवं ऋतुराज सिन्हा के नेतृत्व में विगत 15 दिनों से कंबल वितरण पखवारा कार्यक्रम के तहत पूरे बिहार में कंबल वितरण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वही इसी कार्यक्रम के तहत आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में 500 जरुरतमंदों को कंबल दिया गया। जिससे भीषण ठंड में उन्हें थोड़ी बहुत राहत मिल सके और उनके जीवन यापन में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। वही इस मौके पर मीडिया प्रभारी राजीव रंजन, रणवीर कुमार, मुकेश पासवान, आनंद मिश्रा, विकास सिंह, रंगनाथ लाल, राजीव रंजन यादव सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद थे।

About Post Author

You may have missed