बिहार में बढ़ती अपराधिक घटना को लेकर BJP ने CM पर कसा तंज, कहा- मुख्यमंत्री नीतीश ने DGP को चुड़ियां पहना रखी है

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें में BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर CM नीतीश पर निशाना साधा है। बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने नीतीश कुमार को घेरा है। वही सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश ने DGP को चूड़ियां पहना रखी है। यह चूड़ियां माता और बहनों की कलाई पर ही अच्छी लगती है। लेकिन यह चूड़ी पुलिस ने पहन रखी है। बता दे की बिहार BJP के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने मुजफ्फरपुर आए थे। वही इस दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिये। वही इस दौरान पत्रकारों के सवाल का उन्होंने जवाब दिया। नालंदा से JDU सांसद कौशलेंद्र के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जोकर के बयान का मैं जवाब नहीं देता। जो नीतीश कुमार के गुलाम हैं उनके खिलाफ बयान देना मैं उचित नहीं समझता। अगर कोई राजनीतिक व्यक्ति कुछ बोलता है तो उनका जवाब दे सकता हूं, लेकिन कौशलेंद्र पर सवाल हमसे मत पूछिये। वही आनंद मोहन की रिहाई पर उन्होंने कहा कि अपराधी अपराधी होता है सरकार को उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। वही सम्राट चौधरी ने कहा कि आनंद मोहन को लालू यादव ने ही फंसाया था और नीतीश कुमार ने सजा दिलाया था। ये लोग ऐसा क्यों किये उनसे ही जाकर पूछिए। वहीं बिहार में बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर कहा कि बिहार के DGP को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चूड़ी पहना रखी है जो चूड़ियां हमारी माताएं और बहनों की कलाई पर अच्छी लगती है। बिहार में जब तक पुलिस चूड़ी पहने रहेगी तब तक आपराधिक घटनाएं होती रहेगी। वही आगे BJP के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के इस बयान के बाद राजनीतिक गरमा गई है। सम्राट चौधरी यही नहीं रूके यह भी कहा कि बिहार में सरकार निकम्मी हो चुकी है। इसलिए नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा सौंप देना चाहिए।

You may have missed