बिहार बीजेपी को जल्द मिलेगा उसका नया प्रदेश अध्यक्ष, दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में होगा फैसला

पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी सांगठनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करने जा रही है। बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का कार्यकाल खत्म हो गया है। उनकी जगह किसी नए चेहरे को प्रदेश में पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है। इसके अलावा जिला और मंडल स्तर पर भी बीजेपी पदाधिकारियों को बदला जाएगा। 16 और 17 जनवरी को दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है, इसमें बिहार के नेता अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। उसके आधार पर ही आलाकमान फैसला लेगा। बिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी जिलों के प्रमुखों का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। चर्चा है कि लोकसभा चुनाव 2024 और विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए बीजेपी आलाकमान किसी नए और मजबूत चेहरे को बिहार में पार्टी की मान सौंप सकता है। हालांकि, संजय जायसवाल के कार्यकाल का विस्तार करने की भी संभावना है। क्योंकि बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद हुए उपचुनाव में तीन में से दो सीटों (गोपालगंज और कुढ़नी) में बीजेपी ने महागठबंधन को मात दी थी।
दिल्ली में बिहार बीजेपी के नेताओं की मीटिंग
बीजेपी की 16 और 17 जनवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी। इसमें देश भर के बीजेपी पदाधिकारी शामिल होंगे। इससे पहले बिहार बीजेपी के नेताओं ने दो दिन पहले दिल्ली में मुलाकात कर राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए तैयारियों पर मंथन किया। इसमें प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश महासचिव भीखूभाई दलसानिया, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, विधान मंडल में विपक्ष के नेता सम्राट चौधरी शामिल हुए। सभी ने बिहार में पार्टी की अब तक की प्रोग्रेस रिपोर्ट और आगामी रणनीति पर मंथन किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार बीजेपी की ओर से यह रिपोर्ट पेश की जाएगी। वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि सांगठनिक बदलाव प्राकृतिक प्रक्रिया है। मेरा कार्यकाल खत्म हो गया है। जिला अध्यक्षों का भी कार्यकाल भी खत्म हो गया है। फिलहाल कोई डेडलाइन नहीं है लेकिन पार्टी जल्द ही सांगठनिक बदलाव की प्रक्रिया पूरी करना चाहती है। बीजेपी में ऊपर से लेकर नीचे तक पूरा सिस्टम है, जो सभी राज्यों में लागू होता है। जायसवाल ने कहा कि कुढ़नी और गोपालगंज उपचुनाव में बीजेपी की जीत से प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

About Post Author

You may have missed