November 18, 2025

भाजपा ने पटना में राजद-कांग्रेस-वामदल समर्थित असामाजिक तत्वों के उत्पात की निंदा की

पटना। बिहार भाजपा के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल एवं निखिल आनंद ने पटना के अशोक राजपथ से कारगिल चौक तक रविवार को हुए उत्पात की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि राजद-कांग्रेस-वामदल जैसे दल समाज में एक समुदाय विशेष को भड़काकर तनाव पैदा करना चाहते हैं। श्री पटेल ने कहा कि नागरिक संशोधन कानून से भारत के किसी भी नागरिक को कोई भी हानि नहीं है। लेकिन राजद-कांग्रेस-वामदल इसे समुदाय विशेष के बीच झूठ और प्रोपोगंडा फैलाकर भ्रम पैदा करना चाहती है। साथ ही इस तरह के उत्पात के पीछे मास्टरमाइंड के तौर पर काम कर रही है। पटेल ने कहा कि भाजपा देश के सभी नागरिकों का सम्मान करती है और किसी भी नागरिक को बहकावे में आने की जरुरत नहीं है। वहीं निखिल आनंद ने कहा कि पटना में असामाजिक तत्वों के उत्पात के दौरान सरकारी और निजी संपत्ति को बड़े तौर पर नुकसान पहुंचाया, गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग भी लगा दी। यहां तक की मीडिया के लोगों को भी इन उत्पाती लोगों ने निशाना बनाया। निखिल ने विपक्षी दलों से गुजारिश है कि जाति. धर्म आधारित भावनाओं को भड़काना बंद कर शांति. अमन के लिए काम करें। बिहार में सुशासन सरकार है जो शांति. विकास के मार्ग पर अग्रसर है। असामाजिक-गैरकानूनी कार्य में लिप्त और सरकारी-निजी संपत्ति को नुकसान करने वालों से पुलिस-प्रशासन सख्ती से निपटे।

You may have missed