विजय सिन्हा के आवास पर आज होगी भाजपा विधायक दल की बैठक, दो एजेंडे पर होगी बातचीत

पटना। बिहार की सियासत में इन दिनों सियासी तापमान चरम पर है। एक तरफ जहां इंडी गठबंधन के बीच तनाव की स्थिति बनती जा रही है। वहीं बीजेपी बिहार की बदल रही सियासत को देखते हुए लगातार बैठकों का दौर शुरू कर दिया है और पैनी नजर बनाए हुए है। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के आवास पर शुक्रवार को विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इसमें मुख्य तौर पर दो एजेंडे पर बातचीत होगी। युवा मतदाताओं (न्यू वोटर्स ) का बीजेपी सम्मलेन करेगी। हर विधानसभा में इसका आयोजन होगा। वहीं, बीजेपी जल्द गांव चलो अभियान की शुरुआत करेगी। इसके तहत एक साथ 45 हज़ार गांव में 45 हज़ार पार्टी के संयोजक पहुंचेंगे। इसके लिए पार्टी की तरफ से पंचायतवार संयोजक बनाये गए हैं। इस बैठक में मुख्य रूप से 5 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर विधानसभा में पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी वही बदल रही सियासत पर भी रणनीति बनाई जा सकती है।5 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र में सरकार को कई बिंदुओं पर घेरने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि जदयू और राजद के बीच सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है। यही कारण है कि कई मुद्दो पर जदयू और राजद के नेता एक दूसरे के खिलाफ ही बयान देते नजर आते हैं। बिहार में दी जा रही लाखों नौकरी को लेकर राजद और जदयू में श्रेय लेने की होड़ मची है। साथ ही नीतीश लालू के बीच के संबंधों पर असर देखा जा रहा है। इन परिस्थितियों के बीच बिहार की सियासत में बड़े बदलाव की चर्चा होनी शुरू हो गई है। अगर नीतीश कुमार कोई कदम उठाते है तो बीजेपी इस पर नजर बनाए रखने और तत्काल कदम उठाने के लिए तैयार है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में तमाम विधायकों से नीतीश कुमार को लेकर फीडबैक भी ले सकती है। बीजेपी चाहती है कि कार्यकर्ताओं और लोगों के बीच बीजेपी को लेकर सकारात्मक संदेश बना रहे। बिहार की मौजूदा करवट लेती सियासत में बीजेपी भले ही खुलकर कुछ बोलने से परहेज कर रही है। लेकिन, अंदरखाने नीतीश को लेकर नरम रुख अख्तियार करना शुरू कर दिया है। यही कारण है कि प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी हो या अन्य नेता नीतीश कुमार को लेकर अपने बयानों में सख्ती नहीं दिखाते। बैठक में माना जा रहा है कि विधायकों को भी यह संदेश दिया जा सकता है कि नीतीश कुमार के खिलाफ मुद्दों के आधार पर सवाल भले उठाए जाए। लेकिन, व्यक्तिगत हमले ना किया जाए। इसके साथ बिहार में लॉ एंड ऑर्डर और अपराध के मुद्दे पर राजद पर सवाल खड़े किए जाए।

About Post Author

You may have missed