September 18, 2025

भोजपुर : आरा मे अपराधियों ने बीजेपी नेता को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

भोजपुर। बिहार में इन दिनों अपराधियों का अपराध चरम सीमा पर पहुंच चुका है। आज दिन प्रदेश में नई-नई अपराधिक घटनाओं की खबरें सामने आती रहती है। पुलिस भी अपराधियों के सामने अब बेबस दिखाई दे रही है। प्रदेश में बढ़ता अपराध सीएम नीतीश के जीरो टॉलरेंस की नीति पर सवाल खड़ा कर रहा है। इसी कड़ी में बिहार के भोजपुर जिले के आरा शहर में आज सुबह अपराधियों ने स्थानीय बीजेपी नेता को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के अगिआंव के लहरपा गाँव की हैं। बताया जा रहा हैं की यहाँ पूर्व मुखिया के ठेकेदार बेटे सह बीजेपी नेता को बदमाशों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।स्थानीय लोगों के बीच दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। गोली लगने के बाद घायल बीजेपी नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी और मामले की जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द अपराधी को पकड़ लिया जाएगा।

You may have missed