बिहार BJP कार्यकारिणी की बैठक में बदलाव, ऊर्जा ऑडिटोरियम नहीं किसान पैलेस में होगा कार्यक्रम

पटना। बिहार BJP 20 मई को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक ऊर्जा ऑडिटोरियम में करने वाली थी। लेकिन, ऐन वक्त पर ऊर्जा ऑडिटोरियम की बुकिंग रद्द कर दी गई। वही बताया गया कि इस ऑडिटोरियम में कोई राजनैतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। इस एवज में इसे रद्द कर दिया गया। बता दे की भाजपा ने पूरे पटना में इस कार्यकारिणी की बैठक का पोस्टर बैनर पाट दिया था। लेकिन, ऐन वक्त पर सब कुछ बर्बाद हो गया। वही ऊर्जा ऑडिटोरियम का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। अब BJP दूसरी जगह प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करेगी।
किसान पैलेस में कार्यक्रम
वही बिहार भाजपा ने अब यह कार्यक्रम बेली रोड के रूपसपुर में स्थित किसान पैलेस में आयोजित करने का फैसला लिया है। दबी जुबान में कुछ नेता इसे सरकार की साजिश बता रहे हैं कि सरकार ने इसे जानबूझकर रद्द कर दिया है तो, वहीं कुछ नेता BJP कार्यसमिति के सदस्यों की बढ़ी संख्या को वजह बता रहे हैं कि कार्यकारिणी की के सदस्यों की संख्या ज्यादा हो गई। वही इस वजह से अंतिम मौके पर दूसरे जगह को चिन्हित किया गया। हालांकि, जब इस हॉल की बुकिंग की गई थी उस समय भाजपा नेताओं को यह पता रहा होगा कि हॉल की सिटिंग कैपेसिटी कितनी है और उनके कार्य समिति के सदस्यों की संख्या कितनी है। वही इस पूरे मामले पर BJP प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि दुर्भाग्यपूर्ण के साथ यह सूचना देनी पड़ रही है। ऊर्जा विभाग के ऑडिटोरियम को पैसा देकर बुक कराया गया था। लेकिन, नीतीश जी की सरकार हमें कार्यक्रम भी करने नहीं देना चाहती है। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को सरकार नहीं होने देना चाहती है।

About Post Author

You may have missed