BJP ने खेला बड़ा दांव : शाहनवाज और मुकेश जाएंगे विधान परिषद

पटना। भाजपा ने विधान परिषद उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन विधान परिषद उप चुनाव के प्रत्याशी बनाए गए हैं। वहीं एनडीए के ओर से दूसरे प्रत्याशी पशुपालन मंत्री मुकेश साहनी बनाए गए हैं।
अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति बड़ा संदेश
शाहनवाज हुसैन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को लेकर पार्टी ने बड़ा दांव खेला है। शाहनवाज ने लंबे समय तक केंद्र की राजनीति की है, लेकिन अब भाजपा उन्हें बिहार की राजनीति में ला रही है। भाजपा ने उन्हें विधान परिषद चुनाव का प्रत्याशी बनाकर अल्पसंख्यक समुदाय के प्रति बड़ा संदेश दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि विधान परिषद में चुने जाने के बाद उन्हें बिहार सरकार में भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। शाहनवाज हुसैन को बेहद शांत, सौम्य और ईमानदार छवि के लिए जाना जाता है। वर्तमान में विधान परिषद और विधानसभा में भाजपा का कोई भी अल्पसंख्यक चेहरा नहीं है। आने वाले दिनों में भाजपा इसके जरिये कई राजनीतिक समीकरण साधने का प्रयास करेगी।

About Post Author

You may have missed