आपातकाल के कड़वे अनुभव देश कभी भूल नहीं सकता : रेणु देवी

पटना। बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने 25 जून को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था का सबसे काला दिन बताते हुए कहा कि 47 वर्ष पूर्व आज ही के दिन वर्ष 1975 में इंदिरा गांधी ने सत्ता में बने रहने के अपने सारे तिकड़मों को नाकाम होते देख आंतरिक अशांति का बहाना बनाकर पूरे देश में आपातकाल की घोषणा कर दी थी। आगे कहा कि आपातकाल में लोकतंत्र को कालकोठरी में बंद कर चुनाव स्थगित कर दिए गए तथा देश की जनता से उनके नागरिक अधिकारों को छीन लिया गया था। इस दौरान पूरे देश में जहां प्रेस की आजादी छीन ली गयी थी, वहीं दूसरी ओर इंदिरा गांधी के अलोकतांत्रिक कदमों का विरोध कर रहे लोकनायक जय प्रकाश नारायण एवं विरोधी दल के सभी प्रमुख नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश हुकुमत के बाद स्वतंत्र भारत के इतिहास की यह पहली घटना थी।

About Post Author

You may have missed