नववर्ष को लेकर जिला प्रशासन ने कसी कमर : बाइकर्स गैंग पर रहेगी नजर, राजधानी के 33 प्रमुख स्थानों पर तैनात होगी पुलिस 

पटना। पटना DM डॉ. चन्द्रशेखर सिंह व SSP मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि नव वर्ष के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष सतर्कता बरती जाएगी। वही पटना के प्रमुख 33 स्थानों पर 42 से अधिक दंडाधिकरियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है। वही स्पेशल मोबाईल टीम द्वारा सघन पेट्रोलिंग की जाएगी। मुख्य स्थलों पर क्यूआरटी तैनात किया गया है। वही बाइकर्स गैंग पर नियंत्रण हेतु थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतत भ्रमणशील रहेंगे। वही उन्होंने कहा की उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि व्यवस्था संधारण तथा सुगम यातायात प्रबंधन हेतु सभी व्यवस्था की गई है। DM डॉ. चन्द्रशेखर सिंह व SSP ढिल्लो ने कहा कि भीड़-भाड़ वाले प्रमुख स्थानों यथा संजय गाँधी जैविक उद्यान, इको पार्क, गाँधी मैदान, कुम्हरार, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर, नेहरू पथ स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, पटन देवी मंदिर सहित सभी प्रमुख स्थलों पर प्रशासन मुस्तैद रहेगा। इनके साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल, महिला बल तथा लाठी बल को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यकतानुसार अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत मजिस्ट्रेट एवं फोर्स को प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया गया है। पैदल आने-जाने वाले सैलानियों को असुविधा न हो इसके लिए पिकनिक व भीड़-भाड़ स्थलों के आस-पास के फुटपाथ को सुगम एवं अतिक्रमणमुक्त रखने का निदेश दिया गया है।

नव वर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाने के उद्देश्य से काफी संख्या में लोगों की महात्मा गाँधी सेतु होकर हाजीपुर से सटे दियारा क्षेत्र में जाने की संभावना रहती है। अतः महात्मा गाँधी सेतु पर भी यातायात परिचालन सुगम एवं सुचारू रखने हेतु पर्याप्त संख्या में बल की प्रतिनियुक्ति रखने का निदेश दिया गया है। डीएम डॉ सिंह व एसएसपी ढिल्लो ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कोविड-अनुकूल व्यवहार, मास्क पहनने की अनिवार्यता एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया है। सभी थानाध्यक्ष भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों तथा मार्गो पर सघन वाहन गश्ती सुनिश्चित करेंगे। डीएम डॉ सिंह व एसएसपी ढिल्लो ने कहा कि पटना शहर अन्तर्गत प्रमुख होटलों एवं क्लबों में नव वर्ष के अवसर पर नागरिकों की काफी भीड़ होती है। इसके आलोक में दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों द्वारा सघन गश्ती की जाएगी। जिला नियंत्रण कक्ष में चार पालियों में 33 दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। सशस्त्र बल, महिला बल, लाठी बल, फायर ब्रिगेड एवं अन्य आवश्यक तैनाती भी की गई है। डीएम डॉ सिंह व एसएसपी ढिल्लो ने कहा कि नव वर्ष के अवसर पर पिकनिक मनाने के उद्देश्य से काफी संख्या में लोग निजी नाव के द्वारा गंगा नदी के उसपार दियारा क्षेत्र में जा सकते है। ऐसी स्थिति में दुर्घटना को रोकने के लिए गंगा नदी में नाव परिचालन पर रोक लगाया गया है तथा अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से यह आदेश निर्गत है। सभी थानाध्यक्ष दिनांक 31.12.2022 के संध्या 4.00 बजे से दिनांक 02.01.2023 के संध्या 5.00 बजे तक इसका प्रभावी ढ़ंग से अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। सभी अनुमंडल पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र में गंगा नदी एवं अन्य नदियों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मोटरवोट/नाव के परिचालन पर दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत परिचालन पर रोक हेतु निषेधाज्ञा का अनुपालन कराएंगे। वही गंगा नदी में निजी नाव के परिचालन पर प्रभावी रोक लगाये जाने हेतु NDRF एवं SDRF दल के द्वारा सघन नदी गश्ती की जाएगी। नाव परिचालन रोक हेतु 08 दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

वही पटना DM डॅा. सिंह के निदेश पर किसी भी आकस्मिकता से निपटने हेतु एहतियात के तौर पर सिविल सर्जन द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष में 02 एम्बुलेंस तथा भीड़-भाड़ वाले प्रमुख स्थानों यथा संजय गाँधी जैविक उद्यान गेट नं.-01 एवं 02, इको पार्क, कुम्हरार, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर पर 01-01 एम्बुलेंस आवश्यक औषधियों तथा चिकित्सक दल सहित प्रतिनियुक्त किया गया है। संजय गाँधी जैविक उद्यान, इको पार्क, कुम्हरार पार्क, पटना जंक्शन हनुमान मंदिर, गाँधी मैदान स्थित चिल्ड्रेन पार्क सहित प्रमुख स्थलों पर 01-01 क्यूआरटी तैनात किया गया है। DM डॉ. सिंह व SSP ढिल्लो ने कहा कि बाइकर्स गैंग पर नियंत्रण हेतु सभी थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी लगातार भ्रमणशील रहेंगे। इनके विरूद्ध तत्परतापूर्वक कार्रवाई करेंगे तथा आवश्यकतानुसार गिरफ्तारी भी सुनिश्चित करेंगे। वही उन्होंने कहा की नव वर्ष के अवसर पर नवनिर्मित अटल पथ एवं जेपी गंगा पथ के रास्ते मोटरसाइकिल अथवा अन्य वाहनों से तथा कलेक्टोरेट घाट से राजा घाट एवं भ्रद घाट से मित्तन घाट तक बाइकर्स गैंग अव्यवस्था उत्पन्न करने का प्रयास कर सकते है। डीएम डॉ सिंह व एसएसपी ढिल्लो ने कहा कि इस रास्ते को तत्काल प्रभाव से दिनांक 02.01.2023 के अपराह्न 03.00 बजे तक किसी भी वाहन के प्रवेश को प्रतिबंधित करने हेतु आवश्यकतानुसार वैरिकेडिग रहेगी।

About Post Author

You may have missed