January 29, 2026

PATNA : दानापुर में बिना नंबर प्लेट के साथ बाइक चोर गिरफ्तार, पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान मिली कामयाबी

पटना। राजधानी पटना के दानापुर थाना इलाके में मंगलवार को बीबीगंज चौकी के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग की। वही प्रशाशन को देख बिना नंबर प्लेट की बाइक सवार भागने लगे। पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा। पकड़े गए युवक से गाड़ी के कागजात मांगी गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। वही पुलिस को शक हुआ और वो उसे थाना ले आई। पूछताछ में उसने बताया कि ये बाइक उसने अपने दोस्त से खरीदी है। वही इसके बाद पुलिस ने उसके दोस्त को बुलाया। दोस्त ने बाइक के कागजात दिखाए, लेकिन पुलिस ने खेल पकड़ लिया। बाइक की कागजात में इंजन व चेचिस संख्या अलग लिखी गई थी। वही इसके बाद पुलिस ने दोनों को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान गोलू कुमार और विकास कुमार के रूप में हुई है। वही इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से दिखा, उसे पकड़कर जब पूछताछ की गई तो कागजात गलत पाए गए। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

You may have missed