September 14, 2025

नालंदा में अपराधियों ने दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, बाढ़ में चलाता था ई-रिक्शा का शोरूम

नालंदा । जिले के बिंद थाना क्षेत्र के बेनार-सकसोहरा मार्ग पर प्रेमनगर पुलिया में अपराधियों ने ने दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की पहचान पटना जिले के बाढ़ थाना क्षेत्र के गुलाबबाग गांव के अरूण यादव के रूप में हुई।

अरुण बाढ़ में ई-रिक्शा का शोरूम चलाता था। सहकर्मी अभिषेक कुमार ने बताया कि वह अपने मालिक के साथ बाइक से बिहारशरीफ से बाढ़ लौट रहा था।

इसी बीच बिंद थाना क्षेत्र के बेनार- सकसोहरा मार्ग पर प्रेमनगर पुलिया के पास बाइक सवार दो अपराधी पीछा करके बाइक रोककर गोली मार दी। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की जानकारी मिलते ही बिंद थानाध्यक्ष अभय कुमार अस्पताल पुहंच कर मामले की जांच में जुट गए है । उन्होंने बताया कि इलाके में नाकेबंदी कर दी गयी है । हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। परिजन के आने के बाद हत्या के कारणों का पता चल सकेगा ।

You may have missed