November 16, 2025

पटना में अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकराई, एक की मौत व दूसरा घायल

पटना । पटना में बिहटा-शिवाला मुख्य मार्ग के बिशनपुरा बगीचा के पास बुधवार को तेजरफ्तार बाइक सवार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इसमें बाइक पर सवार दो युवकों में से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया।

युवक की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव के राजू कुमार के रूप में हुई है। घायल युवक की पहचान हाजीपुर के संजय कुमार के रूप में हुई है।  संजय कुमार बिहटा के कन्हौली में काम करता था।

इसी को लेकर बुधवार को श्रीरामपुर गांव पहुंचा और अपने दोस्त राजू को बाइक से लेकर श्रीरामपुर से कन्हौली जा रहा था।बिशनपुरा बगीचा के पास बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। लोगों ने दोनों लोगों को रेफरल अस्पताल लाया।

जहां से डॉक्टर ने राजू कुमार को मृत घोषित कर दिया । जबकि, संजय कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा पुलिस मौके पहुंची और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना लाई।

साथ ही शव को कब्जे में लेकर थाना ले गई। बिहटा थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

You may have missed