तेजस्वी यादव से मिले लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान, रामविलास पासवान की बरसी पर होने वाले श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने का दिया न्योता

पटना । लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिले। चिराग पासवान बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर स्थित आवास पहुंचे और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। दोनों नेताओं की इस मुलाकात को बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

चिराग पासवान ने पिता रामविलास पासवान की बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने का न्योता तेजस्वी यादव को दिया है।10 सर्कुलर आवास में मिलने के बाद तेजस्वी और चिराग दोनों साथ बाहर आए और पत्रकारों से बातचीत की।

चिराग पासवान ने कहा कि उनके परिवार का लालू यादव के परिवार से पुराना रिश्ता रहा है। मेरे पिता रामविलास पासवान लालू यादव के अच्छे मित्र थे। दोनों के बीच रिश्ता बहुत अच्छा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज अगर कोई पारिवारिक आयोजन रामविलास जी भी करते तो लालू यादव व उनका परिवार जरूर शामिल होता। मैं इसी पारिवारिक रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए तेजस्वी यादव से मिलने आया हूं।

About Post Author

You may have missed