January 26, 2026

BIHAR : हाजीपुर, मुजफ्फरपुर के रास्ते मुंबई सेंट्रल एवं अहमदाबाद से समस्तीपुर के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन

हाजीपुर। यात्रियों की सुविधा के लिए मुंबई सेंट्रल एवं अहमदाबाद से समस्तीपुर के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन प्रारंभ किया गया है। 09453/09454 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद विशेष गाड़ी का संचलन अहमदाबाद से 18, 25 अप्रैल तथा 02 मई को, जबकि समस्तीपुर से 21 एवं 28 अप्रैल तथा 05 मई को किया जायेगा। इसी तरह 09049/09050 मुंबई सेन्ट्रल-समस्तीपुर विशेष गाड़ी का संचलन 22 एवं 29 अप्रैल को मुम्बई सेन्ट्रल से समस्तीपुर तथा 17 एवं 24 अप्रैल तथा 01 मई को समस्तीपुर से मुंबई सेंट्रल के लिए किया जायेगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। इस विशेष गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 15, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एसएलआरडी के 02 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

You may have missed