बिहार सरकार के मंत्री ने बताया भगवान शिव एवं हनुमान की जाति,चर्चाएं तेज

पटना।  बिहार सरकार के खान मंत्री बृजकिशोर बिंद ने भगवान शिव तथा हनुमान जी के जाति को उजागर करके राज्य के राजनीतिक सामाजिक माहौल में एक नया चर्चा का विषय खड़ा कर दिया है। प्रदेश के विभिन्न हलकों में मंत्री के बयान को अलग अलग तरीके से लिया जा रहा है अपने आप में सनसनीखेज मामला है जब हिंदुत्व के सबसे बड़े भगवान भोलेनाथ अर्थात शिव शंभू तथा उनके कथित रूप से अवतार माने जाने वाले बजरंगबली की जाति को लेकर किसी प्रकार का बयान आया हो। खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद के अनुसार दोनों भगवान उनके ही जाति से आते थे,उनके अनुसार वे तथा उनका समाज उनके ही वंशज हैं। हालांकि मंत्री जी के बयान को लेकर अभी तक किसी प्रकार की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है मगर आगे पता चलेगा कि उनका बयान कितना प्रासंगिक है। बिहार सरकार के खनन मंत्री बृज किशोर बिंद ने अजब-गजब बयान दिया है। उन्होंने भगवान शिव यानि भोलेनाथ और भगवान हनुमान  को बिंद जाति का बताया है। उनके मुताबिक ये दोनों देवता बिन्द जाति यानि अति पिछड़ी जाति के हैं।

ज्ञातव्य हो कि मंगलवार को खनन मंत्री बृजकिशोर  कैमूर पहुंचे थे और वहीं उन्होंने ये बेतुका बयान दिया है। मंत्री ने दोनों देवताओं की जाति घोषित करने के पीछे कई तर्क दिए हैं। उन्होंने प्रमाण के लिए शिव पुराण और प्राचीण भारत के इतिहास से जुड़ी एक किताब का हवाला देते हुए कहा कि य़े बातें आज एमए में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पढ़ाई जाती है।मंत्री ने दोनों देवताओं की जाति बताने के बाद कहा कि हम भी बिन्द जाति से ही आते हैं और हम उन्हीं के ही वंशज है। हनुमान जी का जिक्र करते हुए नीतीश सरकार के मंत्री ने कहा कि हनुमान चालीसा के मुताबिक वो भी बिन्द समाज से ही आते हैं। मंत्री ने इस बयान के बाद सफाई भी दी और कहा कि जो बातें कहीं न कहीं लिखी हैं मैं उन्हीं लिखी बातों को दुहरा रहा हूं और मेरी हर बात के पीछे तर्क है।

You may have missed