बिहार प्रदेश कांग्रेस ने स्थगित किया वर्चुअल महासम्मेलन,पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के कारण

पटना।पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन हो जाने के कारण बिहार प्रदेश कांग्रेस ने आज से आरंभ हो रहे अपने वर्चुअल महासम्मेलन को अगली तिथि तक स्थगित कर दिया है।अगली तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी।प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी के निधन के कारण कल से बिहार प्रदेश कांग्रेस द्वारा आयोजित विधानसभा वार बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन के तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है।अगली तिथि की घोषणा मंगलवार को की जाएगी।कांग्रेस बिहार में बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलनों के जरिए अपने चुनावी अभियान का आगाज करने जा रही है। वर्चुअल महासम्मेल की शुरूआत मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे पश्चिम चंपारण के बेतिया विधानसभा क्षेत्र से होना तय था। पहले चरण में उत्तर बिहार के 20 जिलों से इस अभियान की शुरूआत की जा रही है। पार्टी बोले बिहार-बदलें सरकार नारे के सहारे चुनावी वैतरणी पार करने का फैसला किया है। इसका प्रयोग भी अपने चुनावी कार्यक्रमों में बैनर, पोस्टर, होर्डिंग, बैकड्राप आदि में करना शुरू कर दिया है।

बता दें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर होने जा रहे वर्चुअल सम्मेलनों के लिए पार्टी ने दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय और पटना में कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में चुनावी वार रूम बनाए हैं। इसके अलावा संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में भी स्क्रीन लगाकर लोगों के जुड़ने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं कांग्रेस की रिसर्च टीम बिहार से लेकर दिल्ली तक सक्रिय है। बता दें बीते दिनों कांग्रेस ने डिजिटल सदस्यता अभियान शुरू किया था। आॅनलाइन सदस्यता की यह कवायद भी चुनावी अभियान का ही हिस्सा है।

About Post Author

You may have missed