November 17, 2025

BIHAR : सभी जिलों में सार्वजनिक वाहनों में चला विशेष मास्क जांच अभियान, 197 वाहन चालकों पर हुई कार्रवाई, 37 वाहन किये गए जब्त

पटना। राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए शनिवार को सभी जिलों में सार्वजनिक परिवहन के वाहनों (आटो, टैक्सी, बस) में सख्ती पूर्वक मास्क जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना मास्क लगाए सफर करने वाले यात्रियों को मास्क लगवाना सुनिश्चित किया गया एवं बिना मास्क लगाए व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन में कुल लगभग 197 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई एवं 37 वाहनों को जब्त किया गया। वाहन चालकों को निर्देश दिया गया कि खुद के साथ सभी यात्रियों को मास्क लगावाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही क्षमता से आधे सीट पर ही यात्रियों को लेकर चलने का निर्देश दिया गया।


परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बसों एवं अन्य वाहनों के परिचालन हेतु परिवहन सचिव द्वारा सभी जिला अधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक को निम्नलिखित व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है
1. वाहन को प्रतिदिन धुलवाना तथा साफ सुथरा रखने एवं समय-समय पर सैनिटाइजेशन कराना सुनिश्चित करवाएंगे।
2. ड्राइवर एवं कंडक्टर को साफ कपड़े एवं मास्क, ग्लब्स पहनने का निर्देश देंगे।
3. वाहनों के अंदर एवं बाहर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के उपायों संबंधी पोस्टर स्टीकर लगवाएंगें ।
4. वाहनों के अंदर चढ़ने उतरने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
5. प्रत्येक यात्री के लिए यात्रा के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
परिवहन सचिव ने कहा है कि भीड़-भाड़ से बचें एवं बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें। सफर के दौरान मास्क लगा खुद के साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं। सावधानी ही कोरोना से बचाव है।

You may have missed