कोरोना गाइडलाइन जारी कर अपने फर्ज को इतीश्री करना चाह रही है बिहार सरकार: RJD

file photo

पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद, महासचिव भाई अरूण कुमार एवं अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता उपेन्द्र चन्द्रवंशी ने एक संयुक्त पे्रस बयान जारी कर पूरे देश में बढ़ रही कोरोना की लहर पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार ने अभी कोई भी ब्लू प्रिंट तैयार नहीं कर रखी है तथा कोरोना मरीजों का उचित इलाज भी राज्य के विभिन्न अस्पतालों में नहीं हो रहा है। सरकार द्वारा अस्पतालों में अलग से बेड की भी व्यवस्था नहीं की गई है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सरकारी अस्पतालों एवं निजी अस्पतालों में भर्ती कराने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इन नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार अपने घोषणाओं के अनुरूप काम नहीं कर रही है। सरकार सिर्फ घोषणा कर अपना फर्ज को इतिश्री करना चाह रही है। ना ही रेलवे स्टेशनों पर, ना ही बस स्टेशनों पर और ना ही कहीं सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है। सरकार ने जितनी भी घोषणाएं की है, उस पर कोई अमल नहीं हो रहा है। दुख की बात तो यह है कि मुंबई, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से आने वाले बिहारी मजदूरों को खाने-पीने के लिए भी सरकार के द्वारा कोई व्यवस्था नहीं किया गया है। सरकार अविलंब अन्य राज्यों से बिहार आने वाले लोगों को खाने-पीने की व्यवस्था, पॉजिटिव मरीजों को कोरोंटाइन करने की व्यवस्था एवं मजदूरों के लिए कम से कम तीन माह का राशन मुफ्त में मुहैया कराने की घोषणा करे।

About Post Author

You may have missed