December 7, 2025

दरभंगा में एम्स के निर्माण के लिए बिहार सरकार ने केंद्र को सौंपी जमीन, जल्द शुरू होगी निर्माण की कवायत

दरभंगा। मिथिला क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ बिहार के सभी लोगों को बिहार सरकार ने दिवाली से पहले एक बड़ा गिफ्ट दिया है। बता दें कि कल रात ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने का निर्णय लिया और बुधवार को बिहार सरकार की कैबिनेट बैठक में कुल 22 एजेंटों पर मुहर लगा दी गई है जिसमें बिहार सरकार ने दरभंगा ऐम्स के लिए निर्माण हेतु जमीन का चयन कर केंद्र सरकार को सौंप दिया है जिसके बाद यह माना जा रहा है कि दरभंगा एम्स का निर्माण बहुत जल्द शुरू होगा और बिहार वासियों को बिहार के दूसरे एम्स की सौगात मिल जाएगी।

जानिए दरभंगा एम्स के लिए कितनी भूमि की गई आवंटित

जानकारी के अनुसार राजधानी पटना में बिहार सरकार की कैबिनेट की बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने दरभंगा जिला के सदर अंचल के वार्ड नंबर-28 की 34.4072 हेक्टेयर, वार्ड नंबर-29 की 22.6367 हेक्टेयर और वार्ड नंबर-30 की 13.7197 हेक्टेयर अर्थात कुल 70.7636 हेक्टेयर जमीन और बहादुरपुर अंचल के मौजा-बलभद्रपुर थाना नंबर-534 की रकबा 25.1600 एकड़ जमीन, सम्पूर्ण रकबा का योग- 200.02 एकड़ भूमि सभी संरचना सहित एम्स की स्थापना के लिए भारत सरकार देने के लिए रिपोर्ट तैयार कर लिया है। इसके साथ-साथ दरभंगा में एम्स के निर्माण के लिए 200.02 एकड़ भूमि बिहार सरकार द्वारा भारत सरकार को मुफ्त ट्रांसफर किए जाने पर श्रम संसाधन विभाग और सूचना प्रावैधिकी विभाग, बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, मंत्री भूमि एवं राजस्व विभाग रामसूरत राय और स्वास्थ्य विभाग के मंत्री मंगल पांडेय को धन्यवाद दिया।

वही बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने भी खुशी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” मिथिला वासियों को दीपावली का तोहफा. आज राज्य मंत्रिमंडल ने दरभंगा में एम्स के निर्माण के लिए 200.02 एकड़ भूमि केंद्र सरकार को आवंटित करने की स्वीकृति दे दी है। जिसके बाद बड़ा सपना अब जल्द धरातल पर उतरेगा। दरभंगा में एम्स बनने पर मिथिला वासियों के साथ-साथ आसपास के जिलों/राज्यों और नेपाल के लोगों को विशिष्ट इलाज यहीं मिल जाएगा।

You may have missed