छठ पूजा के लिए रेलवे शुरू किया पटना के साथ-साथ कई स्पेशल ट्रेनों का परिचलन, देखें पूरा शेड्यूल

पटना। छठ महापर्व को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे में बिहार आने वाले रेल यात्रियों को एक बड़ी सहूलियत प्रदान की है। जानकारी के अनुसार रेलवे ने छठ पर्व को देखते हुए पटना सियालदह के साथ-साथ कई जोड़ी जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन करने की घोषणा की है। इन पूजा ट्रेनों के परिचालन का एकमात्र उद्देश्य त्योहारों में लोगों की भीड़ को कम करना बताया जा रहा है।

रेलवे छठ महापर्व को देखते हुए इन स्पेशल ट्रेनों का करेगा परिचालन, देखिए पूरा शेड्यूल

जानकारी के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे छठ महापर्व को देखते हुए 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है जिनमें गाड़ी संख्या 03 765 सियालदह पटना 5 नवंबर से होगा। इसके साथ साथ गाड़ी संख्या 03766 पटना-सियालदह 6 नवंबर को चलेगी। वही गाड़ी संख्या 03763 सियालदह रक्सौल 7 नवंबर से परिचालित होगी। गाड़ी संख्या 03764 रक्सौल सियालदह 8 नवंबर से चलेगी।

अन्य ट्रेनों की बात करें तो गाड़ी संख्या 03761 कोलकाता नौतनवा 8 नवंबर को चलेगी। गाड़ी संख्या 03762 नौतनवा कोलकाता से 9 नवंबर को चलेगी। गाड़ी संख्या 08009 शालीमार पटना 5 और 7 नवंबर को चलेगी। इसके साथ साथ गाड़ी संख्या 08010 चार छह और आठ नवंबर को चलेगी। बता दें कि गाड़ी संख्या 9623 उदयपुर सिटी किशनगंज 6 नवंबर को इसके साथ गाड़ी संख्या 09624 किशनगंज उदयपुर सिटी 11 नवंबर को चलेगी और गाड़ी संख्या 09640 आनंद विहार टर्मिनस बरौनी 8 नवंबर से परिचालित होगी।

वही इसके साथ साथ गाड़ी संख्या 09639 बरौनी आनंद विहार टर्मिनस 9 नवंबर को चलने जा रही है। इसके साथ-साथ गाड़ी संख्या 09638 नई दिल्ली कटिहार 6 नवंबर को और वही गाड़ी संख्या 09637 कटिहार नई दिल्ली 8 नवंबर को चलेगी. गति शक्ति एक्सप्रेस में बर्थ उपलब्ध पटना आनंद विहार टर्मिनस के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 01683 गति शक्ति सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन में बर्थ उपलब्ध है इसके साथ साथ कई जोड़ी स्पेसल ट्रेनों को शुरू किया गया है जिसे आप निचे लिस्ट में देख सकते है।

About Post Author

You may have missed