November 14, 2025

बिहार सरकार ने दी शिक्षक अभ्यार्थियों को बड़ी सौगात, BPSC से होगी 40 हजार से अधिक प्रधान शिक्षकों की होगी बहाली

पटना। बिहार में शिक्षक बनने का सपना देखने वाले अभ्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। बीपीएससी ने बुधवार को प्राथमिक स्कूलों में 40,506 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी। इसके लिए 28 मार्च से ऑनलाइन आवेदन मांगा है। आवेदन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है। आवेदक को बिहार का निवासी होना चाहिए। बीपीएससी के आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन से जुड़ी पूरी जानकारी ली जा सकती है। बीपीएससी ने इस पद पर आवेदन करने वालों की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण रखा है।

इसके साथ साथ अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्यंत पिछड़ा वर्ग पिछड़ा वर्ग महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 0.5% की छूट दी जाएगी। इसके अलावा आयोग ने अपने नोटिफिकेशन में यह भी कहा है कि मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय पटना बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा दी जाने वाली आलिम की डिग्री और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विद्यालय द्वारा शास्त्रीय की डिग्री को स्नातक के समतुल्य माना है।

You may have missed