VIP पार्टी टूट पर हरिभूषण ठाकुर बचौल का सहनी पर हमला, बोले- अगर नैतिकता बची है तो दें इस्तीाफा

पटना। पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल रहेंगे या नहीं इसपर सस्पेंश है। जिस प्रकार से बुधवार रात को वीआईपी पार्टी के तीनों विधायक बीजेपी में शामिल हो गए उसके बाद यह प्रश्न उठने लगा कि क्या मुकेश सहनी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देंगे। इसपर बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि नैतिकता के आधार पर मुकेश सहनी को इस्तीफा दे देनी चाहिए। बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि बीजेपी पार्टी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बनी है। कुछ लोग मुगालते में थे।बल्कि वे ज्यादा लड़ें थे, हम कम लड़कर ज्यादा सफलता प्राप्त किए थे। तीन हमारे पुराने मित्र जो, VIP के सिंबल पर लड़े थे, उनलोगों की घर वापसी हो गयी है। बिहार की जनता बधाई देते हैं कि बीजेपी पार्टी बिहार के नंबर वन पार्टी है।

मुकेश सहनी के पास अब कुछ नही बचा, सड़कों पर करें संघर्ष : हरिभूषण ठाकुर

हरिभूषण ठाकुर बचौल ने मुकेश सहनी को लेकर कहा कि उनका कोई अब MLA नहीं है, वे संघर्ष का रास्ता चुने हैं। मंत्री पद देने में उनको शर्म आ रही है और वे अपने आप को गर्व महसूस कर रहे थे। संघर्ष को सड़कों पर होगा। मंत्री रहते हुए जनता को ठगने का काम कर रहे हैं। ये अब नहीं चलेगा। उनको नैतिक्ता के नाम पर इस्तीफा दे देना चाहिए। और सड़क पर आकर संघर्ष करें। उन्होंने कहा कि वे कैसे मंत्री हैं, वे सब जानते हैं। वे एक दिन भी सदन में जवाब नहीं दिए हैं। मछुआरा भाई के लिए कल्याणकारी योजनाएं लंबित पड़ा हुआ है। उसको अब तक लागू नहीं किए हैं। जिन लोगों के लिए वकालत करते हैं, उनके लिए एक काम नहीं किए हैं। किनता दिन से अपने कार्यालय में जाकर बैठें हैं, ये सब जानता है। मुकेश सहनी का कहना है कि निषाद के आरक्षण के लिए मांग कर रहे थे, उसी कारण ये सब हुआ है। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी मलाई खाने के लिए बेचैन हैं। दावे के साथ कह सकते हैं कि उनको गरीब से कोई मतलब नहीं है। जैसा मुकेश सहनी का रहन-सहन है, बिहार में किसी राजकुमार का रहन सहन नहीं हैं। वे गरीब के नाम पर अपनी राजनितीक रोटी सेकते हैं।

About Post Author

You may have missed