December 11, 2025

मुजफ्फरपुर-सरैया टोल प्लाजा के पास कैश वैन के ड्राइवर को गोली मारकर 52 लाख रुपए की बड़ी लूट

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर के सरैया टोल प्लाजा के पास अपराधियों द्वारा कैश वेन से 52 लाख लूट जाने की खबर आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर के सरैया में दिनदहाड़े सी एम सी कंपनी के कैश वैन को अपराधियों ने लूट लिया। फिल्मी अंदाज में कैश वैन पर गोलियां बरसाते हुए अपराधियों ने कैश बैंक के गार्ड को घायल कर 52 लाख रुपए की बड़ी लूट की घटना को अंजाम दे दिया। घायल गार्ड को नाजुक हालत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घायल गार्ड का नाम विनोद सिंह बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सी एम सी कंपनी का कैश वेन पैसा लेकर जा रहा था। स्कार्पियो सवारों अपराधियों ने टोल प्लाजा के पास ओवरटेक करते हुए रोका तथा गोलिया चलाना आरंभ कर दिया। जिससे कैश वैन में बैठे लोग डर गए ।गार्ड को गोली लग गई जिसका फायदा उठाते हुए अपराधियों ने वेन में रखे पूरी रकम लूट ली।प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल 52 लाख रूपय की लूट हुई है।घटनास्थल पर सरैया बाजार पुलिस दल बल के साथ पहुंच चुकी है।वहीं एसएसपी के निर्देश पर स्पेशल फोर्स भी रवाना हो चुकी है।

You may have missed