BIHAR : कोरोना के 2,187 नये मामले, 13 करोड़ 25 लाख 81 हजार मानव दिवसों का हुआ सृजन

पटना। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार, स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र कुमार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी।
सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण की जांच तेजी से करायी जा रही है। जांच में बढ़ोत्तरी के साथ ही संक्रमण की दर में भी कमी आ रही है। रोजगार सृजन पर सरकार का पूरा ध्यान है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 05 लाख 58 हजार 593 योजनाओं के अंतर्गत 13 करोड़ 25 लाख 81 हजार से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।
बिहार का रिकवरी रेट 69.71 प्रतिशत
स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 3,891 लोग स्वस्थ हुए हैं और अब तक 72,566 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार का रिकवरी रेट 69.71 प्रतिशत है। विगत 24 घंटे में कोविड-19 के 2,187 नये मामले सामने आये हैं। वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 30,989 एक्टिव मरीज हैं। उन्होंने बताया कि 15.08.2020 को 67,212 सैंपल्स की जांच की गई है और अब तक की गयी कुल जांच की संख्या 16,79,462 है।


167 वाहन किये गये जब्त
अपर पुलिस महानिदेशक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 02 कांड दर्ज किये गये हैं और 07 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। इस दौरान 167 वाहन जब्त किये गये हैं और 04 लाख 55 हजार 600 रुपए की राशि जुर्मार्न के रुप में वसूल की गई है। इस प्रकार 1 अगस्त से अब तक 53 कांड दर्ज किये गए हैं और 77 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है। कुल 10,973 वाहन जब्त किए गए हैं और 02 करोड़ 78 लाख 24 हजार 20 रुपए की राशि जुर्माना वसूली गयी है। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में मास्क नहीं पहनने वाले 1,927 व्यक्तियों से 96 हजार 350 रुपए की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गयी है। इस प्रकार
01 अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 82,901 व्यक्तियों से 41 लाख 45 हजार 50 रुपए जुर्माना वसूली गयी है।

About Post Author

You may have missed