कांग्रेस ने बिहार में खेला ‘ब्राह्मण कार्ड’,शाश्वत केदार पांडे होंगे वाल्मीकि नगर के उम्मीदवार

पटना। कांग्रेस ने बाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र से बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व केदार पांडे के पौत्र शाश्वत केदार पांडे को अपना प्रत्याशी बनाया है।जिसकी घोषणा की जा चुकी है।कांग्रेस ने बिहार में ब्राह्मण मतदाताओं के बीच पुरानी भावनाओं को संचारित करने के लिए बिहार के दो पूर्व ब्राह्मण मुख्यमंत्रियों के दूसरी और तीसरी पीढ़ी को बतौर उम्मीदवार मैदान में उतारकर ‘ब्राह्मण कार्ड’ खेला है। कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के पुत्र निवर्तमान सांसद कीर्ति आजाद झारखंड के धनबाद संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए हैं। उल्लेखनीय है कि स्व भागवत झा आजाद एवं केदार पांडे दोनों ही अपने-अपने समय में ब्राह्मण राजनीति के केंद्र में रह चुके हैं। समझा जाता है की उनके उत्तराधिकारियों को अपनी पार्टी से खड़ा कर कांग्रेस बिहार एवं झारखंड में ब्राह्मण मतदाताओं के बीच एक नया ‘सॉफ्ट कॉर्नर’ बनाने की रणनीति तैयार कर चुकी है। ज्ञातव्य हो के बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में डॉ मदन मोहन झा के नियुक्ति के साथ ही कांग्रेस का ब्राह्मण कार्ड खेलने की मंशा दिखने लगे थी।बताया जाता है कि प्रदेश अध्यक्ष के कोशिशों का नतीजा ही है की शाश्वत केदार पांडे को आलाकमान ने हरी झंडी दिखाई।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजग से अपेक्षित सीटों पर टिकट ना मिल पाने के कारण नाराज ब्राह्मण मतदाताओं के भावना को समझते हुए कांग्रेस द्वारा यह कदम उठाया गया है। अब बिहार एवं झारखंड के ब्राह्मण मतदाताओं पर इसका क्या असर पड़ता है। यह तो आने वाले चुनाव परिणामों से ही पता चलेगा।मगर ब्राह्मण राजनीति के दो मजबूत घरानों से उम्मीदवारों को उतार कर कांग्रेस ने निश्चित तौर पर अपनी तरफ से एक मजबूत दांव खेलने की कोशिश की है।

About Post Author

You may have missed