सीएम नीतीश की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग आज, कई एजेंडों पर लगेगी मुहर

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक होगी। कैबिनेट की बैठक शाम 5 बजे होगी। जिसमें कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लग सकती है। वैसे तो मुख्यमंत्री हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक करते हैं लेकिन इस सप्ताह गुरुवार को यह बैठक होने जा रही है। इसकी वजह ये भी है कि दिल्ली में आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के कारण सभी आरजेडी कोटे के मंत्री दिल्ली में थे। साथ ही मंगलवार को मुख्यमंत्री जेपी जयंती के अवसर पर नागालैंड में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। कैबिनेट की बैठक पहले 11:30 बजे से तय किया गया था लेकिन अब उस में बदलाव किया गया है और अब शाम 5:00 बजे बैठक होगी और कई एजेंडे पर मुहर लग सकती है। बैठक को लेकर कैबिनेट विभाग की ओर से संबंधित सभी विभागों को तैयारी के लिए पहले ही पत्र भेजा गया है। सभी मंत्रियों को भी सूचना दी गई है। पिछली कैबिनेट की बैठक में लगातार पदों के सृजन की स्वीकृति दी जा रही है। इस बार भी नौकरी को लेकर सरकार फैसला ले सकती है।
राजस्व व भूमि सुधार विभाग में 7595 पदों पर होगी भर्ती
जानकारी के अनुसार, पिछली नीतीश कैबिनेट बैठक में 16 एजेंडों पर मुहर लगी थी। बैठक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 7595 पदों के अलावा अलग अलग पदों की स्वीकृति दी थी। फैसले के मुताबिक विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त अफसर के 259 पद, सर्वेक्षण कानूनगो के 518 पद, अमीन के 6300 पद व सर्वेक्षण लिपिक के 518 पदों का सृजन किया गया है। ये सभी पद संविदा आधारित होंगे। इसके साथ ही कला संस्कृति विभाग में विभिन्न कोटि के 27 पद सृजन की भी स्वीकृति दी गई है।

About Post Author

You may have missed