बिहार बोर्ड ने जारी किया NSP स्कॉलरशिप का कटऑफ लिस्ट, जानिए कौन-कौन कर सकता हैं आवेदन

पटना। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम के लिए कक्षा 12वीं के तीनों स्ट्रीमों का कटऑफ लिस्ट जारी कर दिया है। इस कटऑफ में लिस्ट में शामिल सभी छात्रों को स्कॉलरशिप से जोड़ा जाएगा। इस स्कीम के तहत 3 लाख 50 हजार छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी। वही छात्र जो भी इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किए थे, वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक biharboardonline.bihar.gov.in/sites/default पर क्लिक करके भी कटऑफ लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, नेशनल स्कॉलरशिप स्कीम  के लिस्ट में शामिल होने के लिए सामान्य श्रेणी के छात्र और छात्राओं को साइंस स्ट्रीम में 357 अंक लाने होंगे। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम के सामान्य श्रेणी के लिए 372 अंक लाने होते हैं। कॉमर्स स्ट्रीम के सामान्य श्रेणी के छात्र के लिए 378 और छात्राओं के लिए 376 अंक निर्धारित की गई है। बिहार बोर्ड ने स्ट्रीम वाइज छात्रों के नाम, रोल नंबर, पैरेंट्स के नाम के साथ अंक भी जारी किया है। वर्ष 2021 में सेकेंड डिवीजन से पास हुए छात्रों ने भी इस स्कीम का लाभ लिए थे। इस साल कक्षा 12वीं का रिजल्ट भी काफी अच्छा रहा है। इस स्कीम में फर्स्ट डिवीजन से पास हुए और 72 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र और छात्रा भी इसमें शामिल हो पाएंगे।

About Post Author

You may have missed