September 13, 2025

बिहार में भाजपा ने की प्रत्याशियों की सूची जारी,देख लिजिए किसको कहां से मिला टिकट

पटना। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे के बाद अपने सभी लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का भी ऐलान कर दिया है। टिकट बंटवारे में भाजपा ने दो प्रमुख नेतओं को टिकट नहीं मिला है। जिसमें काफी दिनों से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से बगावत कर रहे शत्रुघन सिन्हा भी शामिल हैं। पार्टी ने उनकी जगह केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं भागलपुर से भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनावाज हुसैन को टिकट नहीं दिया है। वहीं देखा जाए तो शिवहर सीट से रमा देवी पर भाजपा ने दांव लगाया है। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से रामकृपाल यादव को प्रत्याशी बनाया है। आपको बता दें कि थोड़ी देर पहले ही एनडीए में सीटों को लेकर तय हुआ था कि कौन सी सीट से किसका प्रत्याशी होगी। भाजपा ने देर किए बगैर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।भाजपा के प्रत्याशियों की सूची निम्न है।
1.पश्चिमी चंपारण-संजय जायसवाल2.पूर्वी चंपारण-राधा मोहन सिंह3.शिवहर-रमा देवी4.मुजफ्फरपुर-अजय निषाद5.उजियारपुर-नित्यानंद राय6.दरभंगा-गोपाल जी ठाकुर7.मधुबनी-अशोक यादव8.अररिया-प्रदीप कुमार सिंह9.औरंगाबाद-सुशील कुमार सिंह10.बेगूसराय-गिरिराज सिंह11.पटना साहिब-रविशंकर प्रसाद12.पाटलिपुत्र-रामकृपाल यादव13.छपरा-राजीव प्रताप रूड़ी14.महाराजगंज-जनार्दन प्रसाद सिंह सिग्रीवाल15.आरा-राज कुमार सिंह16.बक्सर-अश्विनी कुमार चौबे

You may have missed