BIHAR : RJD का विधानसभा घेराव 23 मार्च को, सूबे से 25 हजार कार्यकर्ता लेंगे भाग: अरूण

पटना। युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरूण कुमार यादव ने कहा कि बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य, संविदाकर्मी, शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति सहित जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में युवा राजद द्वारा मंगलवार को बिहार विधानसभा का घेराव किया जायेगा। युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष मो. कारी सोहैब के देख-रेख में विधानसभा घेराव कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। विधानसभा घेराव कार्यक्रम में राज्यभर से 25 हजार युवा राजद के कार्यकर्ता भाग लेंगे, विधानसभा का घेराव ऐतिहासिक होगा। जेपी गोलम्बर गांधी मैदान में 10 बजे दिन में कार्यक्रम में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं का जुटान होगा। पूर्वाह्न 11:30 जेपी गोलम्बर गांधी मैदान से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में युवा राजद के कार्यकर्ता विधानसभा घेराव के लिए मार्च करेंगे।
श्री यादव ने कहा कि सरकार के जनविरोधी नीतियों को उजागर करने के लिए पटना शहर के विभिन्न इलाकों में युवा राजद द्वारा लगाये गये सैंकड़ों होर्डिंग, पोस्टर को नीतीश कुमार के इशारे पर नगर निगम प्रशासन द्वारा हटाया जाना घोर निंदनीय है। विधानसभा घेराव कार्यक्रम से नीतीश सरकार डरी और सहमी हुई है। नीतीश सरकार के तानाशाही रवैये से युवा राजद के कार्यकर्ता डरने वाले नहीं हैं। बेरोजगारी सहित जनसरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर तेजस्वी यादव के नेतृत्व में युवा राजद का संघर्ष जारी रहेगा।

About Post Author

You may have missed