टीईटी उत्तीर्णता की पात्रता अवधि बढ़ेगी: कृष्णनंदन वर्मा

नई दिल्ली/पटना। शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्णता की पात्रता अवधि बढ़ेगी, ताकि सभी टीईटी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को आगे शिक्षक नियुक्ति में भाग लेने का मौका मिले। शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने इसकी घोषणा शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में की। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्ष 2011-2012 में हुई टीईटी के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की पात्रता सात सालों तक की थी। अर्थात वे टीईटी के प्रमाणपत्र पर सात सालों तक होने वाली शिक्षक नियुक्ति में भाग ले सकते थे। लेकिन पिछले कुछ वर्षों से नयी नियुक्ति नहीं हुई है। इसी बीच टीईटी की सात सालों की पात्रता की अवधि अगले एक-दो महीने में खत्म हो रही है। इसमें विद्यार्थियों का कोई दोष नहीं है, ऐसे में उन्हें नियुक्ति का मौका जरूर दिया जाएगा। इधर सुप्रीम कोर्ट में शिक्षकों से संबंधित समान वेतन आदि के मामले पर फैसला आना है, इसको लेकर नियुक्ति प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हो पा रही है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
शिक्षा में सुधार के कारण उप राष्ट्रपति ने बिहार को सम्मान किया: मंत्री ने कहा कि बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में हुए व्यापक सुधार के कारण उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने बिहार को सम्मानित किया। इसका श्रेय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जाता है। मुख्यमंत्री 2005 से निरंतर शिक्षा के सुधार के लिए प्रयासरत हैं। बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति हुई, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर के कई संस्थानों की स्थापना की गई। राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की टिप्पणी पर कहा कि वे जो भी सुधार चाहते हैं, उस पर उन्हें राज्य सरकार से बात करनी चाहिए थी।
संवादहीनता नहीं होनी चाहिए।

About Post Author

You may have missed