बिहार में 19 जेलरों को तबादला, रामानुज राम को बेउर जेल की जिम्मेदारी, कई निलंबित को मिला नया प्रभार

पटना। बिहार सरकार ने 19 जेलरों का तबादला किया है। इसमें 9 ऐसे हैं, जिन्हें निलंबन मुक्त होने के बाद पोस्टिंग के लिए वेटिंग में रखा गया था। वहीं 10 जेलर को इधर से इधर किया गया है। सभी स्थानांतरित उपाधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वह तीन दिनों के अंदर अपना योगदान दें।
गृह विभाग (कारा) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सुनील कुमार मौर्य पहले केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर में थे, जिन्हें अब उपकारा उदय किशुनगंज का प्रभार दिया गया है। भोला प्रसाद शर्मा सीतामढ़ी मंडल कारा में थे, जो अब बांका मंडल कारा का प्रभार संभालेंगे। वहीं मनोज कुमार सिंह के पास समस्तीपुर के मंडल कारा का प्रभार था, उन्हें अब केंद्रीय कारा मोतिहारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जबकि रामानुज राम केंद्रीय कारा गया को देख रहे थे, अब इन्हें पटना बेउर जेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं जितेंद्र प्रसाद गुप्ता जहानाबाद मंडल कारा की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, अब वह छपरा मंडल कारा का प्रभार देखेंगे। रामविलास दास पदस्थापना की प्रतीक्षा में थे, इन्हें सीतामढ़ी मंडल कारा का प्रभार दिया गया है। गया के रहने वाले संजय कुमार भी पोस्टिंग की वेटिंग लिस्ट में थे, इन्हें अब मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा का जिम्मा सौंपा गया है। प्रतीक्षा में चल रहे अरविंद कुमार को जहानाबाद मंडल कारा जबकि शिवमंगल प्रसाद को दरभंगा मंडल कारा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

About Post Author

You may have missed