BIHAR : रुन्नीसैदपुर विधायक ने किया मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत पीसीसी सड़क का शिलान्यास

सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिला के रुन्नीसैदपुर विधायक मंगीता देवी ने नानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहनी, कौड़िया रायपुर एवं बाथ असली पंचायत में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने सबसे पहले महुआ गाछी से कौड़िया सीमा तक दूसरा रायपुर मदरसा टोला से बाथ असली, जबकि तीसरा रायपुर कबीर चौक से कबीर टोला तक की सड़कों का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक मंगीता देवी ने कहा कि आजादी के बाद आज तक किसी भी नेता का इन सड़कों पर ध्यान नहीं गयाा। काफी जर्जर हालात में यह सड़क था, जिसे अब शीघ्र पूरा किया जायेगा।
वहीं विधायक प्रतिनिधि एवं राजद के वरीय नेता भारत भूषण ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। आज पूरा सीतामढ़ी खासतौर से हमारा रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र बाढ़ एवं बारिश से परेशान है लेकिन अभी तक बिहार या केन्द्र सरकार की तरफ से कोई राहत सामग्री या सहायता राशि पीड़ितों को नहीं मिली है। मौके पर रुन्नीसैदपुर प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार चौधरी, प्रदेश सचिव सज्जन सहनी, अभिमन्यु कुमार, बब्लू कुमार, विनय कुमार राय, कोरिया रायपुर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि शैलेन्द्र मंडल, विनय कुमार, श्याम बाबू यादव, नारायण पंडित, कृष्णा पंडित, सरपंच प्रमोद साह आदि उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed