पप्पू चौधरी के कारण पिछले चुनाव में शाहिद अली हुए थे पराजित, इस भी पप्पू की तैयारी तेज

सुरसंड (सीतामढ़ी)। बिहार बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीतामढ़ी के सुरसंड विधानसभा क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवार का मुद्दा गरमाने लगा है। लोगों का मानना है कि सुरसंड विधानसभा में अब तक जिन विधायकों ने राज किया है वे सभी विधानसभा के बाहर के थे, जिसकी वजह से क्षेत्र का उचित विकास नहीं हो पाया। इस बीच सुरसंड प्रखंड मुख्यालय के मुखिया पप्पू चौधरी ने जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। पप्पू चौधरी पिछली विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे। उन्होंने मजबूत दावेदारी पेश करते हुए सम्मानजनक वोट भी हासिल किया था। उनके चुनाव लड़ने की वजह से मंत्री पद पर रहे शाहिद अली खान को मुंह की खानी पड़ी थी और जीत का सेहरा राजद उम्मीदवार सैय्यद अबुदोजाना के सिर पर सजा था। इस बार पप्पू चौधरी का साफ कहना है कि महागठबंधन और एनडीए अगर सुरसंड विधानसभा से स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देती है तब वे चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन अगर दोनों दल बाहरी उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतारती है तो वे हर हाल में चुनाव लड़ेंगे।

About Post Author

You may have missed