BIHAR : झंडी दिखा कर राज्यपाल फागू चौहान ने बाढ़ पीड़ितों के लिए रवाना की राहत सामग्री

पटना। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने सोमवार को रेडक्रॉस की तरफ से उपलब्ध करायी गयी राहत-सामग्री बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए भेजी। उन्होंने राजेंद्र चौक पर सामग्री से लदे 15 ट्रकों को 11 बजे झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम में राज्यपाल चौहान ने कहा कि इस वर्ष भी पिछले सालों की तरह आयी बाढ़ की भीषण विभीषिका के कारण जान-माल की काफी क्षति हुई है। राज्य सरकार की सजगता एवं तत्परता के कारण यद्यपि इस बार बाढ़ में जान-माल की क्षति को बहुत हद तक नियंत्रित कर लिया गया है, फिर भी बहुत परिवार इस साल भी बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। राज्यपाल ने बताया कि राष्ट्रपति ने भी बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत-सामग्री भेजे हैं। राहत-सामग्री के रूप में बाढ़ प्रभावित संबंधित 15 जिलों को तारपोलिन सीट, किचेन सेट, धोती, मच्छरदानी, टेन्ट, बाल्टी, सूती चादर, हाइजिन किट इत्यादि सामग्री भेजी गयी है। आयोजित इस कार्यक्रम में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी राज्य ब्रांच के चेयरमैन डॉ. बीबी सिन्हा, राज्यपाल के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, वाइस चेरयमैन उदयशंकर प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार जायसवाल सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

About Post Author

You may have missed