BIHAR : किस मझदार में फंस गए हैं मांझी, अब फैसला दो सितंबर को

पटना। रविवार को हिन्दुस्तान आवामी मोर्चा के सुप्रीमो जीतन राम मांझी पर सबकी नजरें टिकी हुई थी कि आखिर मांझी क्या फैसले लेने जा रहे हैं। लेकिन मांझी ने एक बार फिर फैसले को तीन दिनों के लिए टाल दिया है। अब दो सितंबर को ऐलान करेंगे। लेकिन इस बीच राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि मांझी महागठबंधन से अलग होने का ऐलान कर मझदार में फंसे नजर आ रहे हैं। उन्हें ना खाने में बन रहा है और ना निगलने में। चर्चा है कि जदयू किसी कीमत पर मांझी को उतनी सीटें नहीं देगी, जितनी वे चाह रहे हैं। खासकर मगध सीट जदयू अपने पास रखेगी।
बताते चलें बीते 20 अगस्त को मांझी ने विपक्षी महागठबंधन से नाता तोड़ लिया था। तभी से उनकी पार्टी के राजग में शामिल होने की बात चर्चा में थी। इस बीच गुरुवार को मांझी ने जदयू सुप्रीमो व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात भी की थी। इस मुलाकात के बाद मांझी ने कहा था कि वे पार्टी के रूख को लेकर 30 अगस्त को घोषणा करेंगे। यह मुलाकात राजनीतिक नहीं थी। हालांकि, अब जो बाते सामने आयी है उसके मुाबिक उन्होंने एनडीए में शामिल होने के औपचारिक ऐलान को दो सितंबर तक टाल दिया है। इसके पहले वे एनडीए में सीटों का पेंच सुलझा लेना चाहते हैं।

About Post Author

You may have missed