PATNA : गर्दनीबाग के ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े बड़ी लूट, लाखों के गहने लेकर फरार हुए 5 हथियारबंद अपराधी

पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार, पटना के गर्दनीबाग में आभूषण दुकान में लूट की घटना हुई है। बताया जा रहा हैं की यहाँ दिनदहाड़े लाखों के जेवरात लूटकर लुटेरे फरार हो गए। पांच की संख्या में आए अपराधियों ने पिस्टल के बल पर गर्दानीबाग थाना क्षेत्र के पुलिस कॉलोनी स्थित महालक्ष्मी ज्वेलरी दुकान में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गये। वही बताया जा रहा है कि बाइक से आए अपराधियों ने एक-एक करके दुकान के अंदर प्रवेश किया। फिर पिस्टल के बल पर लूट की घटना को अंजम देने लगे। मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार के शोर मचाने पर अपराधी घबड़ा गए और डेढ़ लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही गर्दनीबाग थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी है।
