पटना में स्वर्ण व्यवसायी से बड़ी लूट, दो किलो सोना और दो लाख रुपये लेकर फरार हुए बाइक सवार अपराधी

पटना। राजधानी पटना के बिहटा के कन्हौली बाजार में गुरुवार को सुबह सवेरे स्वर्ण व्यवसायी से हथियारबंद अपराधियों ने करीब दो किलो सोना और दो लाख रुपये नकदी लूट लिए। घटना को अंजाम देन के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गए। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। कन्‍हौली बाजार निवासी जितेंद्र गुप्‍ता की गुप्‍ता ज्‍वेलर्स नामक आभूषण दुकान वहीं पर है। आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे वे दुकान खोलने पहुंचे थे। जैसे ही उन्‍होंने दुकान खोलने का प्रयास किया। वहां घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्‍टल सटाकर उनके पास से थैला लूट लिया। उन्‍होंने विरोध किया तो उन्‍हें जान से मारने की धमकी दी। लोगों की भीड़ भी जुट गई लेकिन अपराधियों के हाथों में पिस्‍टल देख किसी की आगे बढ़ने की हिम्‍मत नहीं हुई। इस बीच अपराधी आराम से फरार हो गए।

वही अपराधियों के भागने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। घटना से व्‍यवसायी समेत आसपास के लोग काफी आक्रोशित हो गए। पुलिस की विफलता का आरोप लगाते हुए उनलोगों ने बिहटा-नेउरा मुख्‍य मार्ग को जाम कर दिया है। वे हंगामा कर रहे हैं। इधर घटना की सूचना मिलते ही बिहटा और नेउरा पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी की लेकिन अपराधी पकड़ में नहीं आए हैं। बता दे की बिहटा इन दिनों अपराधियों के लिये सॉफ्ट जोन बनता जा रहा है। आए दिन अपराधी लूटपाट, हत्या, चोरी, गोलीबारी आदि घटना का अंजाम देकर स्थानीय प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं।

About Post Author

You may have missed