BIG BREAKING : फतुहा में कार-मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत
फतुहा (भूषण प्रसाद)। पटना जिला में गुरूवार की देर शाम दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें तीन युवकों की भीषण सड़क हादसा में दर्दनाक मौत हो गई है। घटना दनियावां प्रखंड के नयका रोड स्थित बिहटा-सरमेरा उच्च पथ पर घटी है।
मिली जानकारी के अनुसार फतुहा के दनियावां प्रखंड के नयका रोड स्थित बिहटा-सरमेरा उच्च पथ पर तेज गति से जा रही कार एवं विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाइकिल सवार के बीच भीषण टक्कर हो गई। घटना देर शाम लगभग सवा सात बजे तब हुई है, जब स्थानीय चकरजा गांव निवासी तीन युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर सिरपतपुर स्थित अपने नानीघर से वापस अपने घर चकरजा जा रहे थे। इसी क्रम में दनियावां से पश्चिम दिशा की ओर जा रही एक कार से बाईक की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों क्रमश: बिक्कू कुमार (25), पिता फेकन पासवान, निवेश कुमार (23) एवं सर्वजीत कुमार (24) गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें निवेश कुमार एवं सर्वजीत कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि विक्कू कुमार की मौत अस्पताल ले जाने क्रम में रास्ते में हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी को फतुहा पीएचसी ले गई। वहीं कार सवार यात्रियों का कोई अता-पता नहीं चल सका।


