एमएनएम इंडिया बिहार को मलेरिया मुक्त करने के लिए रोडमैप बनाने की दिशा में अग्रसर

पटना। मलेरिया नो मोर इंडिया (एमएनएम इंडिया) नामक एनजीओ बिहार में मलेरिया को जड़ से मिटाने के लिए रोडमैप बनाने की दिशा में काम कर रहा है। मलेरिया पर अंकुश लगाने के प्रदेश के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए पटना में टेक्निकल अपडेट मीटिंग आयोजित की गई। यह बैठक पटना के राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट आॅफ मेडिकल साइंसेज (आरएमआरआईएमएस) के सहयोग से आयोजित की गई। इसका लक्ष्य मलेरिया के उन्मूलन में हितधारकों से साझेदारी करना, लोगों को जागरूक करना और राज्यों की मलेरिया से निपटारे की क्षमता बढ़ाना है। बैठक का मकसद प्रधानमंत्री की ओर से 2030 तक तय किए मलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हितधारकों को प्रतिबद्ध बनाना था। इन बैठकों के माध्यम से मलेरिया नो मोर इंडिया अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े विभिन्न हितधारकों को मलेरिया के खात्मे के लिए एक साथ लाना लाना चाहता है। इस तरह संगठन उनको ऐसा प्लेटफॉर्म देना चाहता है, जहां वह इस दिशा में किए गए कार्यों के अनुभव को शेयर कर सकें और एक साथ मिलकर मलेरिया के निपटारे के लिए भविष्य की रणनीति बना सके। इस सेशन में अन्य अतिथियों के अलावा आरएमआरआईएमएस के निदेशक डॉ. प्रदीप दास शामिल थे। इस मौके पर मलेरिया नो मोर इंडिया के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. पी. एल. जोशी ने भी अपनी बातें रखी। बैठक के दौरान दो एक्सपर्ट पैनल बनाए गए थे। इसमें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ), यूनिसेफ, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, वीस्टरगार्ड के विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ केयर इंडिया और सेव द चिल्ड्रेन जैसे एनजीओ ने भाग लिया।

About Post Author

You may have missed